‘शाह के बेटे को बल्ला पकड़ना नहीं आता और वो…’ -राहुल गांधी का बड़ा बयान

rahul gandhi on jai shah
rahul gandhi on jai shah

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े बड़ी खबर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दूसरे फेज के प्रचार के लिए भागलपुर में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और ICC चेयरमैन जय शाह को लेकर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस देश में आज कल बस 50-60 लोग सपना देख सकते हैं, अंबानी का बेटा, अडाणी का बेटा, अमित शाह का बेटा, अमित शाह के बेटे को बल्ला पकड़ना नहीं आता, एक रन नहीं ले सकता, उसने पूरी क्रिकेट टीम संभाल रखी है, हम चाहते हैं क्रिकेट को क्रिकेट टीम चलाए, राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के अब दिग्गजों ने भी पलटवार करना कर दिया है शुरू

Google search engine