shshrg
shshrg

लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है सम्पन्न, अभी तीन चरणों का मतदान है शेष, पहले चार चरणों मे 380 लोकसभा सीटों पर हो चुका है मतदान, चार चरणों के मतदान के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा दावा, आज अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक चुनावी जनसभा के दौरान किया बड़ा दावा, सभा को संबोधित करते हुए कहा- चार चरण के मतदान हो गए हैं पूरे, 380 सीटों का चुनाव हो गया है पूरा, बंगाल में 18 सीटों पर पूरा हो गया है चुनाव, आज में बता कर जाता हूं कि 380 में से प्रधानमंत्री मोदी 270 सीट लेकर प्राप्त कर चुके हैं पूर्ण बहुमत, आगे की लड़ाई है 400 पार करने की

Leave a Reply