केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बयान पर किया पलटवार, राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर अशोक गहलोत ने दिया था बयान, आज जयपुर में आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का अमित शाह ने किया उद्घाटन, इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए अमित शाह ने कहा- आज चार लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई है, जब यहां पर राइजिंग राजस्थान समिट चल रहा था, मैं भी आया था, मैंने अशोक गहलोत का कमेंट पढ़ा था कि 35 लाख करोड़ के एमओयू तो किए, जमीन पर कितने उतरेंगे? उस वक्त तो हमने किसी को जवाब नहीं दिया था, मैं आज गहलोत को कहना चाहता हूं कि ये भाजपा की सरकार है, कांग्रेस की सरकार नहीं है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं, शाह ने आगे भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा- मुझे खुशी है कि इतने कम समय में भजनलाल सरकार ने 35 लाख करोड़ में से 7 लाख करोड़ के एमओयू को जमीन पर उतारने का काम किया है, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है



























