‘अमित शाह को राजस्थान की जनता को जवाब देना चाहिए कि…’ -अशोक गहलोत

ashok gehlot on amit shah
ashok gehlot on amit shah

देश के गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा, वही शाह के जयपुर आने से पहले राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, गहलोत ने कन्हैयालाल केस को लेकर अमित शाह से माँगा जवाब, अशोक गहलोत ने कहा- आज केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जयपुर आ रहे हैं, विधानसभा चुनाव से पूर्व आपने राजस्थान में हर रैली में कन्हैयालाल केस का जिक्र किया और इसके नाम पर वोट मांगे, इस केस में राजस्थान पुलिस ने सिर्फ चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए, दोनों आरोपियों का संबंध भाजपा से था, इसके बाद भी आपके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली NIA ने रातोंरात केस अपने पास ले लिया, हमने इस पर भी ऐतराज नहीं किया, पूरी भाजपा ने राजस्थान में 5 लाख-50 लाख मुआवजे का झूठ फैलाया और हमारी सरकार जाने के सबसे बड़े कारणों में यह झूठ शामिल है, गहलोत ने आगे कहा- अब इस केस को तीन साल हो चुके हैं, अभी तक NIA अदालत ने दोषियों को सजा नहीं सुनाई है क्योंकि यहां की NIA अदालत में रेगुलर जज तक नहीं हैं, NIA तीन साल में गवाहों के बयान तक नहीं करवा सकी है, आज गृह मंत्री को जयपुर में प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर कन्हैयालाल के परिवार को कब तक न्याय के लिए इंतजार करना पड़ेगा? क्या भाजपा इस केस पर केवल राजनीति ही करेगी? उनका न्याय से कोई वास्ता नहीं है

Google search engine