आंदोलनरत किसानों से बोले अमित शाह- सड़क छोड़ मैदान में शिफ्ट हो जाएं तो सरकार तुरन्त वार्ता के लिए तैयार

अगर आप रोड की जगह निश्चित किए गए स्थान पर अपना धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढ़ंग से, लोकतांत्रिक तरीके से करते हैं तो इससे किसानों की भी परेशानी कम होगी और आवाजाही कर रही आम जनता की भी परेशानी कम होगी- अमित शाह

आंदोलनरत किसानों से बोले अमित शाह
आंदोलनरत किसानों से बोले अमित शाह

Politalks.News/Delhi/Farmers/Amit-Shah. कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों से गृहमंत्री अमित शाह ने अपील करते हुए कहा है कि सड़क पर आंदोलन करने के बजाए किसान तय जगह पर आंदोलन करें. शाह ने कहा कि किसान अगर सड़क छोड़कर मैगान में शिफ्ट हो जाते हैं तो सरकार तीन दिसंबर से पहले बल्कि किसानों के मैदान में शिफ्ट होने के दूसरे दिन ही चर्चा के लिए तैयार है. गृहमंत्री ने कहा कि मैं अपील करता हूं कि दिल्ली पुलिस द्वारा तय की गई जगह पर अपना आंदोलन जारी रखिये, इससे किसानों को भी सुविधा ज्यादा रहेगी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से की गई बातचीत में गृहमंत्री ने कहा है कि, “जो किसान भाई आज अपना आंदोलन कर रहे हैं उन सभी से अपील है कि भारत सरकार आप से चर्चा करने के लिए तैयार है. तीन दिसंबर को कृषि मंत्री ने बातचीत का निमंत्रण भेजा है. अलग अलग जगह पर ठंड में किसान भाई बैठे हुए हैं. दिल्ली पुलिस आपको एक बड़े मैदान के अंदर शिफ्ट करने के लिए तैयार है. आप कृपया वहां पर जाइये आपको कार्यक्रम करने की परमिशन दी जाएगी. वहां पर एंबुलेंस, टॉयलेट, पानी जैसी सुविधाएं भी रहेंगी.” अमित शाह ने कहा कि, “आप लोग रोड की जगह निश्चित किए हुए स्थान पर जाकर धरना प्रदशर्न लोकतांत्रिक तरीके से करते हैं तो इससे किसानों की भी परेशानी भी कम होगी और आवाजाही करने वाली जनता की परेशानी भी कम होगी.”

यह भी पढ़ें: ओवैसी के गढ़ में योगी का जबरदस्त स्वागत, गूंजा ‘आया आया शेर आया’ का नारा, छतों से फूलों की बारिश

बीजेपी नेता अमित शाह ने आगे कहा कि, “अगर किसान यूनियन चाहती है कि भारत सरकार तीन तारीख से पहले बात करे तो मेरा आश्वासन है कि आप जैसे ही निश्चित जगह पर शिफ्ट हो जाते हैं, उसके दूसरे ही दिन भारत सरकार आप से बातचीत करने के लिए तैयार है.” शाह ने कहा कि, ” मैं अपील करता हूं कि दिल्ली पुलिस द्वारा तय किए गए जगह पर अपना आंदोलन जारी रखिये, इसमें किसानों की भी सुविधा ज्यादा रहेगी.”

इधर कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, “भारत सरकार किसानों की समस्याओं के लिए किसान यूनियन से बात करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमने उनको 3 दिसंबर का आमंत्रण भेजा है और मुझे आशा है कि वो सब लोग आएंगे और इस बातचीत के जरिए रास्ता ढूढेंगे. मैं राजनीतिक दल के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर उनको राजनीति करनी है तो अपने नाम पर राजनीति करें, लेकिन किसानों के नाम पर सियासत नहीं होनी चाहिए.”

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत मिल गई है. किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है. लेकिन किसानों का एक गुट सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ही डेरा डाले हुए है. टिकरी बॉर्डर पर किसानों की मूवमेंट पर नज़र रखने के लिए प्रशासन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. किसान अभी भी टिकरी बॉर्डर के ज़रिए दिल्ली में एंट्री कर रहे हैं.

Google search engine