सत्यपाल मलिक को मिले CBI के समन पर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, कहा- उनकी बात सही तो….

shah on satyapal malik
shah on satyapal malik

सत्यपाल मलिक को मिले CBI के समन पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल आज तक पर कर्नाटक पंचायत में बोलते हुए शाह ने दिया बड़ा बयान, जब शाह से सत्यपाल मलिक को मिले CBI के समन से जुड़ा सवाल पूछा कि, जैसे ही कोई आलोचना आपकी शुरू करता है, तो तुरंत उसके 10 दिन में उसको कही ना कही से आ जाता है बुलावा, इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ऐसा नहीं है मेरी जानकारी जो है उसके हिसाब से उनको दूसरी या तीसरी बार बुलाया है उनको, ऐसा नहीं है, यह जाँच चल रही है इसमे उन्होंने जो कहा है इसके आलावा भी कोई सबूत आए होंगे तो बुलाया होगा, हमारे खिलाफ बोलने के बाद बुलाया है ये बात नहीं है सत्य, आगे शाह ने कहा- आपको ये भी पूछना चाहिए कि हमारे साथ से अलग होने के बाद ही क्यों ये सारी बात याद आती है, ये आत्मा उस वक्त क्यों जागरूक नहीं होता जब सत्ता में बैठे होते है, सत्यपाल मलिक की बात सही है तो वो गवर्नर रहते क्यों रहे चुप?, दरअसल कल जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने भेजा है नोटिस, 27 और 28 अप्रैल को एजेंसी ने कहा है पेश होने के लिए

Google search engine