‘दुष्यंत चौटाला को फोन कर शाह जी ने पूछा – समर्थन दोगे या जान’

सोशल मीडिया पर आज की हलचल

Amit Shah
Amit Shah

हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने के साथ दिलचस्प भी रहे. सुबह से हो रही मतगणना में कई बार भाजपा और कांग्रेस में बराबर की टक्कर देखने को मिली. अंतिम नतीजों में 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा 40 और कांग्रेस 31 सीटों पर विजयश्री हासिल करने में सफल रही. वहीं 10 सीटों पर जेजेपी और नौ सीटों पर निर्दलीयों व अन्य ने अपना कब्जा जमाया. अब यहां हालात ऐसे हो गए हैं कि सरकार किसी की नहीं बन रही. लेकिन ये परिस्थति सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल होने वाला किरदार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हैं जिनके लिए तरह तरह के मीम बन रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने तो एक फोटो पोस्ट करते हुए अमित शाह को हरियाणा जाते ​हुए दिखाया है. उनके एक हाथ में पैसों से भरा बैंग और दूसरे हाथ में पिस्टल है. इसी पोस्ट पर किसी ने कमेंट किया है ‘दुष्यंत चौटाला को फोन कर शाह जी ने पूछा, बताओ बेटा… समर्थन दोगे या जान.’

इसी तरह के काफी सारे कमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. आइए देखते हैं…

Google search engine

Leave a Reply