UP के चुनावी रण में अमित शाह ने निषाद पार्टी के साथ संयुक्त रैली में किया दावा- अबकी बार 300 पार

'सरकार बनाओ-अधिकार पाओ' रैली में बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने साधा विपक्षी दलों पर निशाना, 'सपा, बसपा की बुआ-भतीजे की सरकारें करती थीं माफियाओं का संरक्षण, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सारे माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर कर रहे हैं पलायन'

‘अबकी बार 300 पार’
‘अबकी बार 300 पार’

Politalks.News/UttarPradesh. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने उत्तरप्रदेश चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता साल 2021 के अंतिम दिनों में एक के बाद एक चुनावी सभाएं करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित कई केंद्रीय मंत्री आगामी दिनों में बीजेपी डेरा लगाएंगे और प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज का बखान करेंगे. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी आगामी चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को देश के गृहमंत्री और कभी उत्तरप्रदेश के प्रभारी रहे अमित शाह (Amit shah) ने आज आगामी चुनाव में बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी (Nishad Party) के साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने कांग्रेस (Congress) और सपा (SP) को आड़े हाथ लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

भारतीय जनता पार्टी की अपनी सहयोगी दल निषाद पार्टी के साथ रमाबाई अंबेडकर मैदान में हुई ‘सरकार बनाओ-अधिकार पाओ’ रैली काफी अहम मानी जा रही है. इस रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद एक साथ मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से प्रदेश में फिर से सरकार बनने का दावा ठोक दिया.

यह भी पढ़े- पंजाब में ‘अजब’ सियासत, भाजपा को कैप्टन से आस तो अमरिंदर खुद कर रहे कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार

अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जिस तरह का जन सैलाब आज यहां इस रैली में देखने को मिल रहा है उसे देख मैं ये दावा कर सकता हूँ कि हम 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं.’ अमित शाह ने कहा कि ‘2019 के चुनाव में भाई संजय निषाद भाजपा के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर जाकर कमल का संदेश लेकर गया और देखते-देखते दो तिहाई बहुमत से मोदी जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया.’

गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘सपा, बसपा की बुआ-भतीजे की सरकारें माफियाओं का संरक्षण करती थीं, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सारे माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर पलायन कर गए.’ अमित शाह ने कहा कि, ‘जिस प्रदेश में माफिया, गुंडों का राज होता है, वहां गरीब का विकास कभी नहीं होता. गरीब का विकास तभी होता है जब कानून का राज हो. सपा-बसपा की सरकारें माफियाओं को संरक्षण देती थी. योगी जी की सरकार में सारे माफिया पलायन कर गये हैं.’

यह भी पढ़ें- BJP ने जनता को दिक्कत, किल्लत और जिल्लत के सिवा नहीं दिया कुछ भी- रायबरेली में बरसे अखिलेश

अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनी, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया. सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों को पीछे छोड़ दिया. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इन सभी के लिए काम किया है. सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई सालों तक देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना. मैं आज यहां मौजूद जनता से मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई सालों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया?’

चुनावी सभा के जरिये गृहमंत्री अमित शाह ने समुदाय विशेष को भी साधने का पूरा प्रयास किया. अमित शाह ने कहा कि, ‘आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में जो भाजपा सरकार बनने वाली है वो निषाद समाज के बाकी सभी एजेंडे को पूरा करने का काम करेगी. मोदी सरकार ने देशभर में 3 करोड़ से अधिक मछुआरों के लिए अलग मत्स्य मंत्रालय का गठन किया और इंफ्रास्ट्रक्चर में करीब 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का काम किया है.’

यह भी पढ़े: मीडिया के सामने सिद्धू ने खोया आपा, सवाल के जवाब में दी गाली! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अयोध्या का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी है और अब जल्द ही राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर बनेगा.’ आपको बता दें कि अमित शाह ने आज लखनऊ में 155 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम द्वारा बने 1.40 लाख मीट्रिक टन क्षमता के 28 अनाज गोदामों, बैंक मुख्यालय भवन, एसीएसटीआई के हॉल और छात्रावास के जीर्णोद्धार कार्य, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय पर साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर और 13 नई सखाओं का लोकार्पण किया.

Leave a Reply