pilot on amit malviya
pilot on amit malviya

स्व. राजेश पायलट को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने किया विवादित ट्वीट, भाजपा आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय राजेश पायलट पर वर्ष 1966 में मिजोरम में बम गिराने का किया ज़िक्र, अमित मालवीय ने एक ट्वीट कर लिखा- ‘राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे, जिन्होंने 5 मार्च 1966 को मिजोरम की राजधानी आइजोल पर गिराये थे बम, बाद में इन दोनों को कांग्रेस पार्टी के टिकट पर सांसद और सरकार में बनाया गया मंत्री, वहीं मालवीय के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनके दावे को पूरी तरह झूठा करार दिया, अमित मालवीय के इस ट्वीट पर सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए लिखा- एयरफोर्स पायलट के तौर पर मेरे स्वर्गीय पिता ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में पूर्वी पाकिस्तान में की थी बमबारी, 1966 में मिजोरम में नहीं, स्व. राजेश पायलट जी 29 अक्टूबर, 1966 को भारतीय वायुसेना में हुए थे कमीशन, यह कहना कि उन्होंने 5 मार्च 1966 में मिजोरम में बमबारी की थी, यह है काल्पनिक, तथ्यहीन और पूर्णत: भ्रामक है, हां 80 के दशक में एक राजनेता के रूप में मिजोरम में युद्ध विराम करवाने और स्थायी शांति संधि स्थापित करवाने में उन्होंने जरूर निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

Leave a Reply