img 20221125 121343
img 20221125 121343

सीएम अशोक गहलोत के सचिन पायलट को लेकर दिए गए बयान के बाद गरमाई हुई है प्रदेश कांग्रेस की सियासत, इस बीच राहुल गांधी की यात्रा को लेकर 29 नवम्बर को कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल आएंगे जयपुर, हालांकि दौरे की वजह भारत जोड़ो यात्रा बताया जा रहा है लेकिन बड़ा मकसद है प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं की नब्ज टटोलना, वहीं सूत्रों की मानें तो अजय माकन का जिम्मा भी सौंपा जा सकता है वेणुगोपाल को, वहीं दूसरी तरफ वेणुगोपाल ही वो नेता थे जिन्होंने 2 महीने पहले सबसे पहले दिया था यह बयान, कि राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक को सुलझा लिया जाएगा एक-दो दिन में, वेणुगोपाल के उस बयान को बीत चुके हैं 2 महीने, लेकिन अब तक राजस्थान में नहीं लिया जा सका है कोई निर्णय, वहीं आलाकमान की मनाही के बावजूद बयानवीरों के शब्दबाण छोड़े जा रहे हैं लगातार, बीते रोज गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कह कर एक बार फिर कांग्रेस की सियासत में खड़ा कर दिया है भूचाल, वहीं प्रदेश प्रभारी अजय माकन की पद संभालने की अनिच्छा ने एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के बीच पैदा कर दिया है कम्युनिकेशन गैप, ऐसे में माना जा रहा है कि 29 नवंबर को वेणुगोपाल का राजस्थान दौरा भारत जोड़ो यात्रा की बजाए राजस्थान में कांग्रेस कैसे जुड़े इसे लेकर होगा ज्यादा

Leave a Reply