राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा को देगी एक और बड़ा झटका, वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक प्रहलाद गुंजल कल कांग्रेस में होंगे शामिल, प्रहलाद गुंजल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स से हटाया ‘मोदी का परिवार’ का टैग, इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर गुंजल ने कहा- याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष महाभीषण होगा, जीवन-जय या कि मरण होगा, भाई पर भाई टूटेंगे, विष-बाण बूँद-से छूटेंगे, वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे, सौभाग्य मनुज के फूटेंगे, आखिर तू भूशायी होगा, हिंसा का पर, दायी होगा, अंत यही अब तेरा होगा, संघर्ष महाभीषण होगा, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल प्रह्लाद गुंजल कांग्रेस में होंगे शामिल, वहीं चर्चा यह भी है कि कांग्रेस पार्टी कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से प्रहलाद गुंजल को दे सकती है टिकट