मतगणना के बीच CM पद के चेहरे को लेकर कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने दिया बड़ा बयान

kumari selja
kumari selja

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज है नतीजों का दिन, सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती, मतगणना के बीच कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने दिया बड़ा बयान, हमें बहुमत मिलेगा,अभी आंकड़े बदलेंगे, वही जब उनसे सवाल पूछा गया की सरकार बनी तो क्या मुख्यमंत्री पद पर आपकी रहेगी दावेदारी? इस पर उन्होंने कहा- हमारी दावेदारी है और रहेगी, बता दें हले कांग्रेस को मिला था बहुमत, लेकिन अचानक अब बीजेपी को मिला बहुमत, बीजेपी चल रही है 48 सीटों से आगे, कांग्रेस को मिल रही है 34 सीटें और अन्य को मिल रही है 08 सीटें

Google search engine

Leave a Reply