Politalks.News/Rajasthan. विधानसभा सत्र की तारीख का एलान होने के बाद से प्रदेश में सत्ता के किए जारी सियासी संग्राम ओर तेज हो गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सदन की तारीख का एलान होने के तुरंत बाद से विधायकों को अनलिमिटेड ऑफर के फ़ोन आने शुरू हो गए हैं. सम्भवतया इसीको देखते हुए अब सरकार सर्मथक विधायकों को होटल फेयरमॉन्ट से जैसलमेर के 5स्टार रिसॉर्ट्स में शिफ्ट करने की बात सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो गहलोत खेमे के 80 से ज्यादा विधायकों को 3 चार्टर प्लेन से जैसलमेर शिफ्ट किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक आज होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद मंत्रियों को छोड़कर सभी विधायकों को जैलसमेर शिफ्ट कर दिया जाएगा. बताया यह भी जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत आज इस पर आखिरी फैसला करेंगे. कोरोनाकाल व अन्य सरकारी एजेंडों को देखते हुए मंत्रियों को अभी जयपुर में ही रखा जाएगा, बाकी सभी विधायकों को बाहर शिफ्ट किया जाएगा. माना जा रहा है कि गुरुवार सुबह होटल फेयरमॉन्ट में हुई विधायक दल की बैठक में इस पर विधायकों की राय ली गई थी. ज्यादातर विधायकों ने बाहर शिफ्ट करने के पक्ष में अपनी राय दी है.
जानकारों की मानें तो आज सुबह 11:45 बजे जयपुर से 2 चार्टर विमान रवाना होंगे, एक विमान में 35 और दूसरे विमान में 10 विधायक रवाना होंगे. इनको छोड़ कर दोनों विमान वापस आएंगे और दोपहर करीब 3 बजे दुबारा रवाना होंगे दोनों विमान, जिसमें एक विमान में 34 तो दूसरे विमान में 11 विधायक रवाना होंगे. इस तरह कुल 4 विमानों के जरिए लगभग 90 विधायक भेजे जाएंगे जैसलमेर.
यह भी पढ़ें: अब अनलिमिटेड ऑफर के आ रहे हैं फ़ोन, इस बार हम बीजेपी को करके रहेंगे एक्सपोज- सीएम गहलोत
इससे पहले गुरुवार सुबह हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों से कहा है कि वे 14 अगस्त तक होटल में ही रहें. सीएम ने यह भी कहा है कि इस बीच अगर मंत्रियों को कुछ काम है, तो वे सचिवालय जरूर जा सकते हैं. आपको बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने आगामी 14 अगस्त से ही राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाने की अनुमति दी है. उसके बाद ही सीएम गहलोत ने विधायकों को ये निर्देश दिए हैं.
बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे परिवार के मुखिया गवर्नर साहब ने अब तारीख (14 अगस्त) दे दी है, अब कोई दिक्कत नहीं है. हमारे पास पूर्ण बहुमत है, विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा और अगर कोई भी आदमी सरकार के बहुमत को चुनौती देगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी.