sachin pilot
sachin pilot

नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच सचिन पायलट कल दौसा दौरे पर, अपने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट को अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन, सचिन पायलट दौसा के भंडाना में अर्पित करेंगे श्रृद्धा सुमन, सुबह 10 बजे भंडाना में होगी श्रद्धांजलि सभा, इस दौरान गहलोत मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री, विधायक और कांग्रेस नेताओं सहित हज़ारों लोग भी होंगे शामिल, वहीं दौसा में सचिन पायलट करेंगे स्व. पायलट की मूर्ति का अनावरण, सुबह 11.15 बजे गुर्जर हॉस्टल में होगा प्रतिमा अनावरण, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया और राजनीति के गलियारों में पायलट के नई पार्टी बनाने की हो रही है चर्चा, पिछले काफी दिनों से है चर्चा सचिन पायलट 11 जून को करेंगे बड़ा ऐलान, नई पार्टी के गठन का करेंगे ऐलान, अब सभी की निगाहे टिकी है कल दौसा में होने वाली स्व. पायलट की श्रद्धांजलि सभा पर

Leave a Reply