‘अगर कोई मतभेद हैं भी तो…’ -कांग्रेस नेता शशि थरूर का बड़ा बयान

shashi tharoor big statement
shashi tharoor big statement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर से जुडी बड़ी खबर, पिछले कई दिनों से थरूर को लेकर हो रही एक चर्चा, राजनितिक पंडितों का कहना है कि थरूर आने वाले दिनों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हो सकते है शामिल, केरल उपचुनाव में भी शशि थरूर को प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया था, इससे पहले कई मौकों पर भी थरूर PM मोदी की कर चुके है तारीफ, वही अब इन सभी अटकलों के बीच शशि थरूर ने दिया बड़ा बयान, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- पार्टी के कुछ नेताओं के साथ उनके मतभेद हैं, शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा- वे लोग कौन हैं, जिनके बारे में मैं बात कर रहा हूं, उन्हें आप (मीडिया वाले) अच्छे से जानते हैं क्योंकि उनमें से कुछ मुद्दे सार्वजनिक डोमेन में हैं, कांग्रेस पार्टी और उसके सिद्वांत उन्हें हैं पसंद, 16 साल तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया है और वे उन्हें अपना करीबी दोस्त और भाई मानते हैं, इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि केरल के नीलांबुर उपचुनाव में प्रचार में उनकी गैरमौजूदगी इसलिए थी, क्योंकि उन्हें पार्टी नेतृत्व की ओर से आमंत्रण ही नहीं मिला था, थरूर ने आगे कहा- मैं 16 साल तक कांग्रेस के लिए लॉयल रहा और अगर कोई मतभेद हैं भी तो उसे सुलझाया जा सकता है, कोई मतभेद हैं तो इस पर संबंधित लोगों के साथ बंद दरवाजे के पीछे चर्चा की जानी चाहिए और मैं इसे यहीं छोड़ना चाहता हूं

Google search engine