राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात,संसद में हुई पीएम और वसुंधरा राजे की मुलाकात, इस मुलाकात को माना जा रहा है महत्वपूर्ण, वही प्रदेश की भजनलाल सरकार को भी 15 दिसंबर को होंगे पुरे दो साल, मैडम राजे की इस मुलाकात के बाद लगने लगे कई तरह के सियासी मायने, इससे पहले 2 दिसम्बर को भजनलाल शर्मा की PM मोदी से हुई थी मुलाक़ात, इसके बाद 9 दिसम्बर को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की PM से हुई थी भेंट, वही आज वसुंधरा राजे ने एक बार फिर की है पीएम से मुलाक़ात, राजनितिक पंडितों का मानना है कि आने वाले दिनों में राजस्थान की राजनीति में देखने को मिल सकता है कुछ बड़ा, सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि क्या वसुंधरा राजे को मिल सकता है कोई बड़ा पद? क्या मैडम राजे को बनाया जा सकता है भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष?



























