तथ्यों को छुपाकर मामले को दबा रही है अंबुजा कंपनी: प्लांट में हुई संदिग्ध मौत पर बोले बेनीवाल

hanuman beniwal
hanuman beniwal

RajasthanUpdates. नागौर संसदीय क्षेत्र के मुंडवा में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री परिसर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर भड़के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, सीमेंट कंपनी पर लगाया तथ्यों को छुपाने और मामले को दबाने के प्रयास करने का गंभीर आरोप, धनबल और नेताओं की मिलीभगत का आरोप भी जड़ा, बेनीवाल ने कहा – ‘अंबुजा कंपनी की खुद की है एंबुलेंस, लेकिन व्यक्ति की मृत्यु के कई घंटों बाद सरकारी एंबुलेंस को बुलाना और तथ्यों को छुपाना अपने आप में खड़ा करता है एक बड़ा सवालिया निशान, इस अंबुजा सीमेंट प्लांट परिसर में पहले भी कई लोगो की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो चुकी है लेकिन कंपनी ने अपने धनबल तथा कुछ नेताओं की मिलीभगत से उन तमाम मामलों को दबा चुकी है..’ गौरतलब है कि मुंडवा में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री परिसर में हनुमानगढ़ निवासी राजू राम का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला, 108 के कंट्रोल रूम में मृतक के बीमार होने के संदर्भ में सूचना दी गई, एम्बुलेंस द्वारा राजूराम को मुंडवा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते पता चला कि व्यक्ति की मृत्यु 12 घंटे पहले हो चुकी है, इस पर राजस्थान पुलिस के महानिदेशक से दूरभाष पर वार्ता करके हनुमान बेनीवाल ने की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग.

Google search engine