पॉलिटॉक्स न्यूज. राज्यसभा सांसद और सपा के पूर्व नेता अमर सिंह का आज निधन हो गया. वे 64 वर्ष के थे. सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ. हाल में उन्होंने किडनी ट्रांसप्लाट कराया था. उनका 6 महीने से इलाज चल रहा था. कुछ महीनों पहले उन्होंने अस्पताल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन से माफी मांगी थी. अमर सिंह को बॉलीवुड के लिए राजनीति का एंट्री गेट खोलने वाला माना जाता है. एक समय में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अमर सिंह कई विरोध के बावजूद अमिताभ की पत्नी जया बच्चन को राजनीति में ले आए थे. देश के दिग्गज राजनेताओं ने अमर सिंह के निधन पर शोक जताया है.
देश के उप राष्ट्रपति वेकैंया नायूड ने अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. ट्वीट करते हुए उप राष्ट्रपति ने लिखा, ‘राज्य सभा सांसद अमर सिंह जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करता हूं.. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों और सहयोगियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.. ओम शांति.’
राज्य सभा सांसद श्री अमर सिंह जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों और सहयोगियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ओम शांति! pic.twitter.com/A0y8GZOnk7
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 1, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर सिंह के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि वह काफी ऊर्जावान नेता थे और उन्होंने पिछले कुछ दशकों में देश की राजनीति के अहम उतार-चढ़ाव काफी करीब से देखे थे.वो अपने जीवन में दोस्ती के लिए जाने जाते रहे हैं. उनके निधन की खबर सुनने से दुखी हूं. उनके परिवारजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
Amar Singh Ji was an energetic public figure. In the last few decades, he witnessed some of the major political developments from close quarters. He was known for his friendships across many spheres of life. Saddened by his demise. Condolences to his friends & family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2020
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘वरिष्ठ नेता एवं सांसद अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है. सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी. स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंह को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.’
वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी।
स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 1, 2020
यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती का ‘अपुन गुंडागर्दी करता है’ से लेकर चुप्पी तोड़ने वाला ‘सत्यमेव जयते’
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अमर सिंह को मैं लंबे समय से जानता हूं. उनका आज निधन हो गया. हालांकि वे ज्यादातर सपा के साथ थे लेकिन राजनीतिक स्पेक्ट्रम के बीच उन्होंने कई दोस्त बनाए. उनके परिवार के प्रति संवेदना.
Amar Singh MP and a person I have known for long, died today. Although he was mostly with SP, but he made friends across the spectrum of political https://t.co/sq1ncErLyj condolences to his family
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 1, 2020
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर अमर सिंह की आत्मा को अपने श्रीचरणों में शरण दें. अमर सिंह के परिवार के प्रति मेरी भावपूर्ण संवेदनाएं. मैं इस दुखद क्षण में उनकी शोक संतप्त पत्नी और बेटियों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.
ईश्वर श्री अमर सिंह जी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में शरण दें। श्री अमर सिंह जी के परिवार के प्रति मेरी भावपूर्ण संवेदनाएं। मैं इस दुखद क्षण में उनकी शोक संतप्त पत्नी और बेटियों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 1, 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वरिष्ठ नेता के निधन पर कहा कि राज्यसभा सांसद के निधन की दुःखद सूचना मिली है. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की क्षमता प्रदान करें. मेरी संवेदनाएँ उनके साथ है.
राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। मेरी संवेदनाएँ उनके साथ हैं। ॐ शांति
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 1, 2020
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस मौके पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि अमर सिंह के निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह जी के निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 1, 2020