धर्म के नाम पर सियासत को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा बीजेपी पर निशाना, जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान CM गहलोत ने भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का लगाया आरोप, साथ ही CM गहलोत ने पूछा कि मैं हिंदू नहीं हूं क्या? देश में महंगाई और हिंसा बढ़ रही है, ऐसे में विपक्ष कर रहा है हिंदू-मुसलमान की राजनीति, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह को कर रहे थे संबोधित, इस दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए CM ने कहा- हमारे खिलाफ वाले लोग करते हैं बहुत सी बातें, मैं उन पर नहीं जाना चाहूंगा, बताइए, हम लोग तो जैसे हिंदू है ही नहीं, आगे CM गहलोत ने अपने बयान में कहा- मैं हिंदू नहीं हूं क्या, आपको क्या लगता है? ये क्या हैं, यहां पर ये बैठे हुए हिंदू है कि मुसलमान, आप बताइए ये हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके हरवाते हैं हमें चुनाव, ये हमें बदनाम क्यों करते हैं, ये समझ से है परे, ये गाय की बात करते हैं, मैं जब दूसरी बार सीएम था, तब देश में पहला गौ निदेशालय खोला



























