गणपति प्लाजा के सभी बेनामी लॉकर्स की गहनता से की जाए जांच- किरोड़ीलाल मीणा

kirodi meena
kirodi meena

राजस्थान के प्राइवेट लॉकर्स से निकल रहा सोना और करोड़ों रुपए नगद, जयपुर स्थित गणपति प्लाजा के प्राइवेट लॉकर्स पर कार्रवाई जारी, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा द्वारा बीते दिनों बताए गए लॉकर्स में आज निकला सोना और कैश, इस करवाई पर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- मैंने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में रखा है करोड़ों का कालाधन व सोना, आज ये उगल रहे हैं करोड़ों की नगदी व सोना, DOIT के अधिकारी सीपी सिंह ने यहां रखी थी अकूत संपत्ति, लेकिन मेरे मामला उठाने के बाद लाकर्स कर दिए खाली, उन्होंने बेनामी लॉकर्स में रख दिया है कालाधन, मेरी सरकार से मांग है कि गणपति प्लाजा के सभी बेनामी लॉकर्स की गहनता से की जाए जांच, यदि ऐसा किया गया ताे भ्रष्टाचार कर इकट्‌ठा किया गया करोड़ों का कालाधन होगा बरामद और वे लोग होंगे बेनकाब, जिन्होंने राजस्थान को लूटा है

Google search engine

Leave a Reply