'इतने असुरक्षित क्यों? ये पद कल नहीं रहेगा'
'इतने असुरक्षित क्यों? ये पद कल नहीं रहेगा'

Breaking News: राजस्थान की सियासत में सत्ता का संग्राम पहुंचा चरम पर, NDTV को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जमकर लगाए सचिन पायलट पर आरोप, वहीं अब पायलट ने पूरे शांतिपूर्ण लहजे में दिया सीएम गहलोत के आरोपों का सॉलिड जवाब, न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए अपने वक्तव्य में पायलट ने कहा- ‘राजस्थान के अंदर जब कांग्रेस की सरकार बनी तो भारतीय जनता पार्टी को हमने दी पॉलिटिकल चुनौती, उस समय मैं कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष था, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हम सत्ता में रहते हुए भी हार गए, उसके बावजूद जब तीसरी बार पार्टी आलाकमान ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए तो हमने किया स्वीकार, ऐसे में आज हमारा ध्येय होना चाहिए कि राजस्थान में कैसे रिपीट हो सरकार, लेकिन आज के समय पर एक वरिष्ठ एवं अनुभवी व्यक्ति इस तरह की बातें बोले तो ये है अनुचित, ये उनको शोभा नहीं देता, आज हम एक दूसरे पर आरोप लगाएं प्रत्यारोप लगाएं ये भी मैं समझता हूं सही नहीं है, आज चुनौतीपूर्ण समय है पार्टी को एकजुट रहने का, अगर हम नहीं करेंगे एकजुटता से काम तो सरकार में कैसे करेंगे वापसी, किसी भी व्यक्ति को कभी नहीं होना चाहिए इतना असुरक्षित, आज मैं इस पद पर हूं लेकिन कल नहीं रहूंगा, उन्होंने मुझे नकारा कहा, निकम्मा कहा और आज गद्दार कहा, ऐसा कहना एक वरिष्ठ नेता को शोभा नहीं देता, मुझ पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं, हमें प्रदेश में सरकार कैसे रिपीट हो इस पर देना चाहिए ध्यान’

Leave a Reply