राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की गैंगवार में हुई हत्या से जुड़ा बड़ा अपडेट, राहुल गांधी की यात्रा से पहले बड़ा सियासी मुद्दा बनने जा रही घटना पर गहलोत सरकार को मिली चैन की सांस, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया पकड़े गए हत्याकांड में शामिल सभी 5 आरोपी, साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार और कारतूस भी कर लिए गए हैं बरामद, इससे पहले सीकर के कस्बे नीम का थाना के डाबला गांव से पुलिस ने दो आरोपियों को लिया गया था हिरासत में, इसमें एक आरोपी रेकी में शामिल था जबकि दूसरे आरोपी ने की थी फायरिंग, दो आरोपी सीकर जिले के मनीष जाट और विक्रम गुर्जर और हरियाणा के भिवानी जिले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल को पकड़ा है पुलिस ने, बीते रोज सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को उसके घर के बाहर ही गोलियों से भून दिया था चार आरोपियों ने, जबकि एक आरोपी कर रहा था रेकी, वहीं बदमाशों ने एक अन्य बेकसूर ताराचंद की भी गोली मारकर कर दी थी हत्या, गैंगवार की इस घटना ने ले लिया था सियासी रूप, विपक्ष के साथ कांग्रेस विधायकों के निशाने पर भी आ गई थी गहलोत सरकार, अब जाकर आई चैन की सांस, वहीं हत्यारों के पकड़े जाने के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा- कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को मय हथियार एवं वाहन कर लिया गया है गिरफ्तार, इन सभी आरोपियों को त्वरित ट्रायल कर अदालत के द्वारा अब जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना किया जाएगा सुनिश्चित