haryana congress
skj

हरियाणा की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में बढ़ती जा रही अंदरूनी कलह, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव प्रचार से बनाई दूरी, हुड्डा गुट को ज्यादा सीटें मिलने से बताई जा रही दोनों की नाराजगी, सिरसा सांसद कुमारी सैलजा लंबे समय से प्रचार से हैं गैरमौजूद, हालांकि कुमारी सैलजा और पार्टी की ओर से नहीं आया है कोई बयान, टिकटों के आवंटन से लेकर चुनाव घोषणापत्र जारी होने के दौरान सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला की अनदेखी से गहराता जा रहा पार्टी में मतभेद, प्रदेश की 90 विधानसभा सीटो में से 72 टिकट मिले हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों को, जबकि चार मौजूदा विधायकों सहित करीब 10 टिकटों पर कुमारी सैलजा को करना पड़ा है संतोष, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बेटे सहित उनके समर्थकों को मिले हैं सिर्फ दो टिकट, जबकि चार से छह टिकट आलाकमान ने दिए हैं अपनी पसंद से, टिकटों के आवंटन में अपेक्षित सम्मान नहीं मिलने से नाराज सैलजा ने चुनाव प्रचार से बना रखी है दूरी, गत बुधवार नई दिल्ली में सैलजा और सुरजेवाला दोनों कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र जारी करने के दौरान मंच पर भी नहीं आए नजर, सैलजा हरियाणा में करीब 21 विधानसभा सीटो पर रखती हैं प्रभाव

Leave a Reply