बॉलीवुड (Bollywood) में हमेशा कैंपबाजी की खबरें सामने आती रहती हैं. बॉलीवुड में सबसे बड़ी लॉबी करण जौहर की है जिसमें घुसने के लिए सभी सितारे बेताब रहते हैं. लेकिन करण किसी भी एक्टर को अपने ग्रुप में यूं ही एंट्री नहीं देते. हाल ही में ये खेमेबाजी की बात को तब ज्यादा हवा लगी जब करण जौहर (Karan Johar) की कथित ड्रग्स पार्टी में पहुंचे सितारों का वीडियो वायरल हुआ. अब इस ग्रुप के सामने खड़ा है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ग्रुप की जिसमें आजकल सबसे ज्यादा हरियाली है. चर्चा है कि अक्की के दोस्त ऋतिक रोशन अजीत डोभाल पर फिल्म प्लान कर रहे हैं. इसी ग्रुप में एक ग्रुप मोदी भक्तों का भी है जिसमें परेश रावल, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर और अशोक पंडित हैं.