Breaking News: उत्तरप्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव, इसी सिलसिले में चाचा शिवपाल सिंह यादव से नाराजगी की अटकलों पर अखिलेश ने लगाया विराम, अखिलेश ने गुरूवार सुबह सपत्नी चाचा शिवपाल के आवास पहुँच की मुलाकात, अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट करते हुए लिखा- ‘नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है’, इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि डिंपल यादव को दिवंगत मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार बनाए जाने से शिवपाल यादव थे नाराज, यही कारण था कि शिवपाल नहीं पहुंचे थे डिंपल के नामांकन कार्यक्रम में, लेकिन अखिलेश यादव किसी भी कीमत पर मैनपुरी की जनता और सपा कार्यकर्ताओं में ये संदेश नहीं देना चाहता कि पार्टी में आंतरिक खींचतान है, यही कारण रहा कि वे खुद जुट गए हैं अब अपनों को मनाने में, गुरुवार को 1 घंटे तक हुई चाचा भतीजे की मुलाकात