‘चौकीदारी में दिलचस्पी है तो मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी भेंट करूंगा’

Poli Talks news

‘चौकीदारी में दिलचस्पी है तो मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी भेंट करूंगा’

– अकबरुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद से AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा, ‘मैंने ट्विटर पर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ देखा है. उन्हें उसे अपने आधार कार्ड और पासपोर्ट में भी ‘चौकीदार’ का भी उल्लेख करना चाहिए. और पीएम चाहिए, चायवाला पकौड़ेवाला नहीं. अगर मोदी को दिलचस्पी है तो उन्हें मेरे पास आना चाहिए. मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी भेंट करूंगा.

‘चौकीदार चोर है, चौकीदार फ्रॉड भी है’

– फिरदौस टाक

प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बयान देते हुए जम्मू-कश्मीर पिपुल्स डमोक्रेटिक पार्टी के फिरदौस टाक ने कहा, चौकीदार चोर है क्योंकि कितने ही लोग देश को लूट कर चले गए. चौकीदार फ्रॉड भी है. मैं राफेल डील की बात कर रहा हूं. चौकीदार कातिल भी है. मैं अखलाक की बात कर रहा हूं. चौकीदार रेपिस्ट भी है. मैं आसिफा की बात कर रहा हूं.

Leave a Reply