RPSC से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफ़ा, मंजू शर्मा ने सार्वजनिक जीवन में शुचिता का मानक किया स्थापित, अपने इस्तीफे में मंजू शर्मा ने लिखा- मेर खिलाफ नहीं है कोई प्रकरण लंबित, किसी भी मामले में ना अभियुक्त, न कोई जांच लंबित, फिर भी सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता का परिचय देते हुए मैंने दिया इस्तीफ़ा, पिछले कुछ दिनों से संवैधानिक संस्था RPSC है विवादों के घेरे में, बता दें आरपीएससी के दो सदस्य गड़बड़ी के आरोपी पाए जाने पर गए हैं जेल भी, ऐसे में विवादों से आहत होकर आखिर राज्यपाल को मंजू शर्मा ने भेजा इस्तीफा, हाईकोर्ट ने SI भर्ती फर्जीवाड़े में मंजू शर्मा का जिक्र किया था!




























