शरद पवार के इस्तीफा देने के ऐलान के बाद अजित पवार का बड़ा बयान, अजित पवार ने शरद पवार की इस घोषणा पर कहा- पवार चाहते हैं कि नए नेतृत्व को मिले मौका, कमिटी जो भी लेगी फैसला वो होगा मान्य, शरद पवार ने उम्र को देखकर लिया है ये फैसला, एनसीपी का मतलब ही है शरद पवार ,जो भी नया अध्यक्ष होगा हम हैं उनके साथ, कार्यकर्ता न करें चिंता, वही अजित पावर ने ये भी साफ कर दिया कि शरद पवार अपना नहीं लेंगे फैसला वापस, आगे अजीत पवार ने कहा- शरद पवार ने नहीं बताया है इस्तीफे का कारण, ऐसे इस्तीफे का एलान नहीं है सही, पार्टी नेताओं की होगी बैठक, परिवार के सदस्य भी लेंगे बैठक में हिस्सा, इसके बाद पार्टी की मुख्य समिति इस्तीफे को लेकर करेगी फैसला, हम उम्मीद जताते हैं कि पवार अपने इस्तीफे पर राकांपा समिति के फैसले का करेंगे पालन, उन्होंने आगे कहा- पार्टी का काम ऐसे ही चलता रहेगा, शरद पवार का साथ है हमारे संग, पवार साहिब ने पद छोड़ा है, पार्टी नहीं, वह हमारा करते रहेंगे मार्गदर्शन