उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एनसीपी नेता अजीत पवार ने दिया बड़ा बयान, अजित पवार ने पार्टी के कई विधायकों को साथ लेकर बगावत करते हुए महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार को दिया है समर्थन, शपथ लेने के बाद अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिया बड़ा बयान, साथ ही किया बड़ा दावा, पवार ने कहा- हम अगला चुनाव लड़ेंगे एनसीपी के चुनाव चिह्न पर, आने वाले दिनों में कई और चेहरे मंत्रिमंडल में होंगे शामिल, आज हम सभी ने शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने का लिया है निर्णय, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 9 सालों में देश अच्छे से चलाया जा रहा है, पवार ने आगे कहा- प्रधानमंत्री को हराने के लिए आज सभी विपक्षी दल आ रहे हैं साथ में, विपक्षी दलों की बैठक में कुछ आउटपुट सामने निकल कर नहीं आता है, आगे अजीत पवार ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर मैंने अपना मत रखा था पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के सामने, आने वाले दिनों में युवा नेतृत्व को दिया जाएगा मौका, कुछ लोग हमारे फैसले को लेकर अलग-अलग तरीके की करेंगे बयानबाजी, लेकिन हमें इन सब से कोई लेना देना नहीं। महाराष्ट्र का विकास हमारे लिए है सबसे पहले