राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, इस हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट हुए शहीद, जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वहां बड़े इलाके में फाइटर जेट का बिखरा पड़ा मलबा, हालाँकि हादसे का कारण अभी नहीं आया सामने, वही विमान हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दु:ख, सीएम ने कहा- चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, घटना के तुरंत बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें, ॐ शांति!



























