राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, इस दुखद हादसे पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने जताया दुःख, गहलोत ने कहा- चूरू में आज भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान क्रैश में शहीद हुए पायलट तथा को- पायलट को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें धैर्य तथा संबल प्रदान करें, ॐ शांति, वही कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा- चूरू जिले में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ है, इस हृदयविदारक हादसे में पायलट और को–पायलट के शहीद होने की सूचना अत्यंत दुःखद है, मैं इन वीरों की शहादत को नमन करता हूं और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं



























