दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरु हो चुकी है. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद यह कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक है. इसमें पार्टी को मिली करारी हार के कारणों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में हिस्सा लेने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एआईसीसी में साथ पहुंचे हैं. खास बात यह है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
बैठक में हिस्सा लेने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पहुंचे हैं.