कांग्रेस से इस वक्त की बड़ी खबर , AICC ने PCC सचिवों की पिछली लिस्ट पर लगाई रोक, हाल ही में बनाए थे 85 PCC सचिव, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के अनुमोदन के बाद आई थी लिस्ट, 27 मई 2023 की लिस्ट पर फिलहाल लगी रोक, बता दें कि 27 मई को बनाए गए थे 85 नए सचिव, उन सभी नियुक्ति पर काग्रेस आलाकमान ने लगा दी है रोक, वही अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आलाकमान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के मद्देनजर ही लिया है यह फैसला, तो वही दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि नियुक्तियों पर रोक का मतलब रंधावा और डोटासरा से आलाकमान है नाराज, इसलिए एआईसीसी ने 27 मई को नियुक्त 85 सचिवों की नियुक्ति पर अचानक 21 दिन बाद रोक लगा दी है