विमान हादसे में सभी 242 लोगों की हुई मौत! साथ ही स्थानीय लोग भी मरे!

ahmedabad plane crash
ahmedabad plane crash

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, अहमदाबाद में मेघानी नगर क्षेत्र में आज एयर इंडिया का एक विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन हुआ है क्रैश, वही अब इस हादसे को लेकर सामने आई नई जानकारी, विमान हादसे में सभी 242 लोगों की हुई मौत, न्यूज एजेंसी AP के हवाले से खबर, हादसे के वक्त विमान में सवार थे कुल 242 लोग, न्यूज एजेंसी AP ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा लगता है कोई जीवित नहीं बचा, उड़ाने भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन हो गया था क्रैश, वही इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम की भी हुई मौत, प्लेन हादसे को लेकर अहमदाबाद कमिश्नर ने बयान देते हुए कहा- ऐसा लग रहा है कि विमान दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है, चूंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, इसलिए कुछ स्थानीय लोग भी मारे गए होंगे, वही एअर इंडिया ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके यात्रियों की जानकारी दी, पोस्ट के अनुसार बोइंग 787-7 एयरक्राफ्ट पर सवार यात्रियों में से 169 भारतीय हैं, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक है शामिल, हादसे के बाद घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, एअर इंडिया ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर फ्लाइट रवाना हुई थी

Google search engine