गुर्जर प्रतिनिधिमंडल और गहलोत सरकार के बीच चौथे दिन हुई तीसरे दौर की वार्ता रही सार्थक, लंबी चली इस वार्ता में गुर्जरों की कई मांगों पर बनी सहमति, दोनों पक्षों के बीच सकारात्मक माहौल में हुई वार्ता, वार्ता के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए मंत्री अशोक चांदना ने कहा- ‘बैकलॉग को लेकर बनाई गई है एक कमेटी, एक महीने में यह कमेटी सौंपेगी अपनी रिपोर्ट, बैकलॉग के जरिए भरे जाने वाले रीट 372 और 1250 पदों को लेकर बनाई गई है ये कमेटी, वहीं छात्रवृत्ति को लेकर सुलझा लिए गए हैं 75 प्रतिशत मामले, मेडिकल कॉलजों में MBC छात्रों को मिलेगी विशेष छूट, SC-ST की तरह ही MBC छात्रों को भी मिलेगी ट्यूशन फीस, गुरुकुल योजना का होगा थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन,’ वहीं गुर्जर आरक्षण समिति के संरक्षक विजय बैंसला ने कहा- लगभग सभी मुद्दों पर बन गई है सहमति, जैसा हमने पहले कहा था और वैसे भी राजस्थान करता है अतिथियों का स्वागत, इसलिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हम भी करेंगे स्वागत