योगी के बाद मोदी ने लगाया गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप- एक करोड़ लेकर ही आने दी कोटा से छात्रों की ट्रेन

राहुल गांधी पर भी कसा तंज, कोटा में फंसे 18 हजार बिहारी छात्रों को वापिस लाने के लिए राजस्थान सरकार को दिए एक करोड़ रुपए, कांग्रेस-राजद के बड़े बड़े वादों को बताया दिखावी ढोंग, गठबंधन को लेकर पूछा सवाल

सुशील मोदी
सुशील मोदी

पॉलिटॉक्स न्यूज/बिहार. बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशील मोदी ने कहा कि एक करोड़ जमा कराने के बाद ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बिहारी छात्रों की ट्रेन वहां से छूटने दी. इसके साथ ही सुशील मोदी ने कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी पर भी तीखा तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी की चुनावी प्रतिष्ठा बचाने वाले कांग्रेस ने केरल के लोगों को बिहार से वापस भेजने के लिए केवल तीन बसों का किराया चुकाकर इतिश्री कर ली. इस मौके पर सुशील मोदी ने लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी को भी आड़े हाथ लिया.

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के कोटा में फंसे बिहार के छात्रों को वापस लाने के लिए कांग्रेस और राजद ने बस भेजने और ट्रेन का किराया देने की बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन हुआ कुछ नहीं, सब दिखावा साबित हुआ.

यह भी पढ़ें: मजदूरों पर कब संवेदनशील होगी बिहार की सरकार! मनरेगा योजना से भी छीना मजदूरों का हक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोटा से 18 हजार छात्रों की वापसी के लिए जब 13 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई थी. उस वक्त वहां की कांग्रेस सरकार ने छात्रों के किराये के एक करोड़ रुपये बिहार सरकार से जमा कराने कराने को कहा. सारा पैसा जमा होने के बाद ही वहां से ट्रेन छूटने दी.

इधर, बीजेपी नेता सुशील मोदी ने वायनाड सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की चुनावी प्रतिष्ठा बचाने वाले केरल के लोगों को बिहार से वापस भेजने के लिए कांग्रेस ने केवल तीन बसों का किराया चुकाया.

यह भी पढ़ें: ‘मोदी के होते हुए भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता’ चीन-नेपाल संकट पर रविशंकर की दो टूक

कांग्रेस के बहाने सुशील मोदी ने राजद को भी आड़े हाथ ले लिया और पार्टी से सवाल पूछा कि राजस्थान कि कांग्रेस सरकार अगर बिहारी छात्रों के लिए वसूले गए 1 करोड़ रुपये नहीं लौटाती है तो क्या लालू प्रसाद बिहार में इस पार्टी से गठबंधन तोड़ेंगे? हालांकि राजद नेताओं की अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

दरअसल, लॉकडाउन के चलते बिहार के करीब 18 हजार छात्र शिक्षा नगरी कोटा में फंसे हुए थे. यूपी के अपने छात्रों को वापिस लाने के बाद बिहार सरकार पर भी अपने बच्चों की वापसी का दवाब बढ़ने लगा था. बाद में नीतीश सरकार ने बस और ट्रेनों से बच्चों को वापिस बुलाया. अब जाकर सुशील मोदी ने मामले का खुलासा करते हुए गहलोत सरकार पर आरोप जड़े हैं. फिलहाल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या कांग्रेस सरकार में किसी मंत्री की ओर से कोई बयान इस संबंध में नहीं मिला है.

Leave a Reply