दो-तीन चुनाव जीतने के बाद मोदी को आ गया है घमंड, दुनिया में मेरा जैसा कोई नेता नहीं- खरगे

kharge on modi
kharge on modi

इंडिया गठबंधन की आज दिल्ली में हुई चौथी अहम बैठक, इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- आज की बैठक में 28 पार्टियों ने लिया हिस्सा, आगे किस ढंग से गठबंधन चलना चाहिए, लोगों के हित में सभी को मिलकर किस तरह से उठाना है मुद्दों को, गठबंधन के लोग अगर एक मंच पर नहीं आएंगे तो इसका लोगों को नहीं चलेगा मालूम, सभी लोगों ने मिलकर निर्णय लिया है कि सभी रहेंगे एक मंच पर, हमारी बैठक चली दो से तीन घंटे, हमारे विपक्ष के 151 के करीब सांसदों को सदन से किया गया निष्कासित, भाजपा सरकार की निंदा करते हुए हमने एक प्रस्ताव भी किया है पारित, लोकतांत्रिक तरीके से अगर देश को चलना है तो उसके लिए हमें लड़ना होगा, हम है तैयार, जो मुद्दा हमने सदन में उठाया था, वह नहीं था कोई गलत मुद्दा, सदन में जो लोग आए, वह कैसे आए और उन्हें कौन लेकर आए, यही मुद्दा उठा रहे थे हम लोग, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को सदन में आकर इस घटनाक्रम के बारे में अवगत कराना चाहिए, इधर सदन चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी घूम रहे हैं अपने संसदीय क्षेत्र में, प्रधानमंत्री देश में घूम कर दे रहे हैं भाषण, लोकसभा और राज्यसभा में क्यों नहीं, यह है लोकतंत्र को खत्म करने जैसा, देश में पहली बार हुआ है कि इतने लोगों को एक साथ किया गया हो निलंबित, यह बहुत बड़ी बात है इसके लिए हम लड़ेंगे, मैदान में जाएंगे, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समझ रहे हैं की हिंदुस्तान में हुकूमत करने के लिए हमारे सिवाय कोई नहीं, इस समझ को खत्म करने के लिए हम हुए हैं एक, हम सब मिलकर 22 दिसंबर को पूरे देश में करेंगे आंदोलन, मुझे खुशी है कि 28 पार्टियों के दिग्गजों ने आज की बैठक में लिया हिस्सा, मोदी जी को आ गया है घमंड, दो-तीन चुनाव जीतने के बाद की दुनिया में मेरा जैसा नहीं है कोई नेता, वहीं प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर कहा- पहले हमें आना है जीत कर, उसके बाद प्रधानमंत्री की करेंगे बात, हम पहले जीतेंगे, उसके बाद हमारे सांसद लोकतांत्रिक रूप से किसे चुनते हैं, उसके आधार पर होगा प्रधानमंत्री का चयन, हम पहले जीतने की कोशिश करेंगे, हम एक होकर जीतेंगे, पहले हमें सोचना चाहिए जीतने की दिशा में

Leave a Reply