श्रीकरणपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर बोले सचिन पायलट, आज दिल्ली से जयपुर आते समय दौसा में पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा- राजस्थान में हाल ही में हुआ है सरकार का गठन, उपचुनाव होना था, जिस प्रकार उपचुनाव में सभी मान मर्यादाओं को ताक पर रखकर, आचार संहिता का उल्लंघन करके, अनैतिक निर्णय लिया, चलते चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई, यह जनता है बहुत समझदार, प्रलोभन और दबाव में आने वाली नहीं, क्षेत्र में जब हम प्रचार कर रहे थे, जब हमें ऐसा लग रहा था कि जनता है कांग्रेस के साथ, रूबी कुन्नर को बड़े बहुमत से दिलाई है जीत, यह है एक झटका भी, सरकार को सावधान करने का मन बना लिया है जनता ने कि अपने वादे पर उतारिए खरा, सरकार बनने के बाद क्या किया, नौकरियां कर रहे हैं खत्म, योजनाओं के बदल रहे हैं नाम, सरकार के गठन, मंत्री परिषद, विभागों के बंटवारे में लगा समय, आप समझ सकते हैं कि सरकार को जिस उम्मीद से जनता ने दिया था वोट, उसे पूरा करने में सरकार नहीं हुई कामयाब, अभी बहुत जल्दी है, लेकिन उपचुनाव के परिणाम दिखाते हैं, जनता, नौजवान और किसान है कांग्रेस के साथ