राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘राजस्थान में कांग्रेस संगठन लड़ेगा चुनाव और संगठन ही जीतेगा, कांग्रेस पार्टी जीतेगी, मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह बाद में देखा जाएगा, कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए सभी नेता और सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं एकजुट होकर,’ वहीं सीएम गहलोत के करीबी मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और RTDC चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ के खिलाफ जांच को लेकर जयराम रमेश ने कहा- अनुशासन कमेटी के बारे में जहां तक सवाल है तो वह ऑनगोइंग इन्क्वायरी चल रहा है, जब जांच खत्म होगा तब लिया जाएगा निर्णय, हमसब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस पार्टी को जिताएंगे किसी एक व्यक्ति को नहीं जिताएंगे, व्यक्ति आते-जाते रहते हैं, कांग्रेस अध्यक्ष खड़ेगे जी, प्रभारी रंधावा जी जो खुद राजस्थान के हैं, इनके पूर्वज बूंदी से आते थे, अलग अलग वरिष्ठ नेता हैं, मैंने पहले भी कहा है कि संगठन सर्वोपरी है, व्यक्ति आते हैं, व्यक्ति जाते हैं, व्यक्ति पद ग्रहण करते हैं, व्यक्ति पद से हटते हैं लेकिन संगठन रहता है बरकरार, संगठन को मजूबत करना हमेशा हमारे लिए है प्राथमिकता में