अतीक अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की आई पहली प्रतिक्रिया, मंगलवार को पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम से CM योगी ने हत्याकांड के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर दी पहली प्रतिक्रिया साथ ही दी सख्त चेतावनी, सीएम ने कहा- यूपी में माफिया अब किसी को नहीं डरा सकता, पहले कुछ लोगों से डरते थे लोग..यूपी हुआ है अब दंगा मुक्त, 6 साल में नहीं लगा कोई कर्फ्यू ..’, सीएम योगी ने कहा- यूपी में निवेश करने वालों के की जायेगी एक-एक पूंजी की सुरक्षा, यूपी में एक कालखंड ऐसा भी आया जब यूपी के पहचान को कर दिया गया खत्म, यूपी के प्रगति किसी से छिपी नहीं है, कानपुर कभी था कपडा उघोग का केन्द्र, फिर से यूपी की पहचान आ रही है वापस, अब यूपी में बेहतरीन है कनेक्टिविटी