फैसले की घड़ी ?
फैसले की घड़ी ?

राजस्थान कांग्रेस में जगजाहिर हो चुकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की अदावत के पटाक्षेप के कयास हुए तेज, हालांकि सोमवार की शाम दिल्ली में राजस्थान के इस सबसे बड़े सियासी मुद्दे पर हाईलेवल बैठक के बाद प्रदेश दौरे पर लौटे प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कर रहे ऐसी किसी संभावना से इनकार, टोंक दौरे पर पहुंचे रंधावा ने मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच में नहीं है कोई विवाद, सिर्फ मीडिया को नजर आता है ये विवाद, कांग्रेस में कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़े नेता सब हैं एकजुट, अब तो संगठन में भी तेजी से हो रही हैं नियुक्तियां, जल्द ही जिला अध्यक्षों की भी होगी घोषणा,’ वहीं इससे पहले सोमवार शाम दिल्ली में राजस्थान के इस सबसे बड़े सियासी मुद्दे पर हुई अहम बैठक, शाम साढ़े 5 बजे से शुरु हुई प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बीच की बैठक चली काफी लंबी, सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस बैठक में होना था शामिल, जिसके लिए ही रविवार को सीएम गहलोत जाने वाले थे दिल्ली, लेकिन एन वक्त पर ये दौरा रद्द हो गया था सीएम गहलोत का, वहीं सियासी गलियारों में चल रही एक जबरदस्त चर्चा, कल या परसों राजस्थान कांग्रेस में कुछ बड़ा होने की चर्चा, हालांकि गहलोत और पायलट को लेकर कई बार लगते रहते है हवाई कयास, लेकिन कब कौनसी बात है सच हो जाए किसको पता, सूत्रों की मानें तो अगर आलाकमान ने अब नहीं सुनी पायलट और उनके समर्थकों की पुरानी फरियाद, तो सचिन पायलट जल्द ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला

Leave a Reply