राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, उपचुनाव में हार के बाद से भाजपा में चल रही अंदरुनी खींचतान अब आगयी सामने, दौसा उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े आपस में, रविवार को आयोजित भाजपा की संगठनात्मक बैठक शुरू होने से पहले पदाधिकारियों के बीच हो गई तकरार व गाली-गलौज, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा व सोशल मीडिया के जिला संयोजक रितेश पारीक के बीच हुई तू-तू मैं-मैं, अचानक हुए घटनाक्रम से वहां मौजूद पार्टी पदाधिकारी भी एक बार तो सकते में आए गए और बीच-बचाव कर शांत कराया मामला, इस दौरान दोनों नेताओं में हुई गाली-गलौज, हाथापाई, सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, इस वायरल वीडियो में काफी देर तक हुई तीखी नोकझोंक, इस बीच पारीक आवेश में आकर जिलाध्यक्ष की ओर लपके, कुर्सी को लात मारकर तोड़ दी और जिलाध्यक्ष को पकड़ लिया, इसके तुरंत बाद संगठन प्रभारी संजय नरूका सहित अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर दूर कर दिया, इसके बाद कुछ पदाधिकारी पारीक को समझाते हुए पकड़कर सभास्थल से बाहर ले गए, दौसा में बीजेपी के जगमोहन मीणा की हुई है करारी हार, जगमोहन मीणा है किरोड़ी लाल मीणा के भाई