haryana congress
haryana congress

हरियाणा कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस आलाकमान प्रदेश में ले सकता है बड़ा फैसला, बताया जा रहा है कि हाईकमान यह तय कर चुका है कि पार्टी को मिली करारी हार के चलते प्रदेश अध्यक्ष को बदला जाए, इसके साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी किसी अन्य को बनाया जाए, वही सूत्रों के अनुसार कांग्रेस हाईकमान अब विपक्ष में रहते हुए कुमारी सैलजा को कांग्रेस की कमान देकर फ्री हैंड देने के है पक्ष में, इस चलते हाईकमान की तरफ से कुमारी सैलजा को फिर से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने पर शुरू हो चुका है मंथन, अगर कुमारी सैलजा बनती है प्रदेश अध्यक्ष तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके गुट को यह नहीं होगा मंजूर, इसलिए हुड्डा गुट ने इसमें भी अड़ंगा लगाना कर दिया शुरू, हुड्डा गुट के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मंत्री और विधायक गीता भुक्कल और कलानौर की विधायक शकुंतला खटक के नाम को बढ़ा दिया है आगे, ऐसे में अब की होता है किसको मिलेगी प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी जल्द ही यह तस्वीर होगी साफ़, लेकिन माना जा रहा है की कांग्रेस आलाकमान अब कुमारी सैलजा को प्रदेश में दे सकता है बड़ी ज़िम्मेदारी

Leave a Reply