हरियाणा कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी है सदमे में, वही कांग्रेस की हार के बाद अब हाईकमान जल्द लेगा बड़ा फैसला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को हटाया जा सकता है उनके पद से, इसके साथ ही कई और नेताओं पर भी हो सकता है एक्शन, मौजूदा अध्यक्ष चौधरी उदयभान हुड्डा के हैं करीबी, चुनाव में संगठन को संभालने की जगह उन्होंने खुद लड़ा था चुनाव और वह होडल सीट से हार गए, कांग्रेस आलाकमान के आगे इसको लेकर भी खड़े हुए हैं सवाल क्योंकि भाजपा के अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने राई से विधायक होते हुए भी संगठन की जिम्मेदारी बता नहीं लड़ा था चुनाव, वही सूत्रों के अनुसार प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मांगा है जवाब,कल दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में भी राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी पार्टी के नेताओं के इंटरेस्ट पार्टी से ऊपर हो गए, इसी वजह से हुई हार, बैठक में यह तय हुआ कि हार के कारण जानने के लिए बनाई जाएगी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी