दिल्ली हार के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे अरविंद केजरीवाल!

92655a5b 74f0 4864 89f6 26e1a95f7db0
92655a5b 74f0 4864 89f6 26e1a95f7db0

दिल्ली हार के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे अरविंद केजरीवाल! पंजाब के एक नेता ने किया बड़ा दावा, भगवंत मान की जगह केजरीवाल को सीएम बनने का किया दावा, पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मीडिया से बातचीत में दावा कर सभी को चौंकाया, बाजवा ने कहा, ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित जिन 12 सीटों पर प्रचार किया, उन सभी पर पार्टी को मिली हार, केजरीवाल-सिसोदिया भी हारे, अब अरविंद केजरीवाल बन सकते हैं पंजाब के मुख्यमंत्री’, पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा के उस बयान का हवाला भी दिया, जिसमें कहा गया है,’कोई हिंदू भी बन सकता है पंजाब का मुख्यमंत्री..’ बाजवा का कहना है, ‘सीएम पद को हिंदू और सिख चेहरे के बजाय, सरकार चलाने की क्षमता के हिसाब से देखा जाना चाहिए..’,  बाजवा ने दावा किया कि लुधियाना में आप के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद खाली पड़ी सीट पर सीएम मान और अन्य ग्रुप के समर्थकों के बीच हो सकता है आंतरिक टकराव, फिलहाल कांग्रेस नेता के बयान पर आप की ओर से साधी जा रही है चुप्पी, कई तरह की संभावनाओं को मिल रहा बल, गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का करना पड़ा है सामना, बीजेपी ने 48 सीटें हासिल कर प्राप्त किया पूर्ण बहुमत, आप 22 पर सिमटी.

Google search engine