‘मुख्यमंत्रीजी के जाने के बाद…’ -किरोड़ी मीणा ने भजनलाल को लेकर दिया बड़ा बयान

kirodi lal meena on bhajanlal sharma
kirodi lal meena on bhajanlal sharma

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे सवाई माधोपुर दौरे पर, उन्होंने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई दौरा, इसके बाद चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर की जनसभा और जनसुनवाई, वही इस दौरान मंत्री किरोड़ी मीणा ने सीएम भजनलाल की तरीद करते हुए कहा- मुख्यमंत्री जी का कल मेरे पास रात के साढ़े 10-11 बजे आया था फोन, सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर चलना है, अभी हम हेलिकॉप्टर में घूम रहे हैं अब पानी उतर गया तो गाड़ी से जाएंगे, छोटी सी सूचना पर जिला प्रशासन ने कर दी अच्छी व्यवस्था, हमें चिंता थी कि बरसात आ गई तो सारा काम बिगड़ जाएगा, मुख्यमंत्री जी के जाने के बाद यहां भरपूर बरसात होने वाली है

Google search engine