राजस्थान की तेज तर्रार नेता ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा की गाड़ी पर मंगलवार को हुआ था हमला, अब हमले के बाद दिव्या मदेरणा की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा- ना रुकूँगी और ना झुकूँगी, कर्तव्य पथ पर चलती रहूँगी, कल दिव्या मदेरणा की गाड़ी पर हुआ था हमला, जैसे ही यह खबर फैली सचिन पायलट से लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रहे अजय माकन ने की थी इस घटना की निंदा, वहीं हरीश चौधरी ने भी कार्रवाई की मांग की थी, वहीं अब दिव्या मदेरणा ने एक वीडियो जारी कर कहा- यह भोपालगढ़ के स्वाभिमान की जीत है व धनबल की राजनीति की है हार, हमले के बाद से मेरी कुशलशेम पूछने के लिए मुझे शुभचिंतकों के निरंतर आ रहे हैं फोन,आपके स्नेह व आशीर्वाद के लिए हूँ आभारी, जीत में विनम्रता होनी चाहिए इसलिए मैं सभी समर्थक -शुभचिंतकों से करती हूं अपील कि बनाए रखें शांति