सुजानगढ़ और सहाड़ा के बाद अब राजसमंद में गरजे बेनीवाल, खटाना के समर्थन में की वोट की अपील

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल पहुंचे राजसमन्द, कई गांवों का किया दौरा, पार्टी के उम्मीदवार प्रहलाद खटाना के समर्थन में जनसभाओं के साथ किया रोड़ शो, बीजेपी-कांग्रेस जमकर किया कटाक्ष

राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे सांसद हनुमान बेनीवाल
राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे सांसद हनुमान बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां सांसद बेनीवाल ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर के विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार प्रहलाद खटाना के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही शाम को राजसमंद मुख्यालय पर भारी भीड़ के साथ रोड शो करते हुए आमजन से पार्टी के समर्थन की अपील की.

इस दौरान आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है और जनता का सहयोग भी मिल रहा है, इसलिए आगामी उपचुनाव में जनता राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पक्ष में मतदान करे ताकि इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जा सके. सांसद बेनीवाल ने राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के गांव में जनसंपर्क सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस दोनों ने जनता को गुमराह किया है और गाँवो में कहीं विकास नजर नही आ रहा है.

यह भी पढ़ें: तीन दिन बाद थम जाएगा उपचुनाव का शोर, कांग्रेस की सुस्त चाल, BJP ने चेंज किया गियर, RLP रही भाग

इन गांवों में किया जन-सम्पर्क –
सांसद हनुमान बेनीवाल ने गंगास,गिलूंड, दामोदरपुरा, सोनियाना, पछमता, पनोतीया, बैठुंबी, जितावास, जीवखेड़ा, रेलमगरा, कुरज, लापस्या, कुंवारिया, रूपाखेड़ा व भावा आदि गांवों में जन संपर्क किया.
यह रहे साथ – आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग,प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर, राजसमन्द के जिला अध्यक्ष रोशन जाट, पाली के जिला अध्यक्ष माधुराम चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम खोजा व भागीरथ नैन तथा पार्टी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल सहित दर्जनों पार्टी के पदाधिकारी साथ रहे.

Google search engine

Leave a Reply