कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम मोदी की तारीफ, लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की विशेष चर्चा में प्रियंका गांधी ने दिया भाषण, प्रियंक गांधी ने कहा- पीएम मोदी भाषण बहुत अच्छा देते हैं, एक कला उनमें और है कि तथ्यों को कैसे जनता के सामने पेश किया जाए, मैं जनता की प्रतिनिधि हूं, कलाकार नहीं हूं. वेभाषण अच्छा देते हैं, लेकिन तथ्यों में कमजोर हैं, इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने बयान देते हुए यह भी कहा कि वंदे मातरम देश की आत्मा का हिस्सा है, लेकिन आज इस पर बहस की क्या जरूरत थी, क्योंकि मोदीजी बंगाल का चुनाव आ रहा, मोदी जी अब वह पीएम नहीं रहे जो पहले थे, देखें प्रियंका गांधी का भाषण



























