युवा नेता नरेश मीणा का एक और थप्पड़ विवाद आया सामने, जयपुर के शहीद स्मारक पर आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा ने अपने ही समर्थक को जड़ दिया थप्पड़, यह पूरा मामला है रविवार का, मिली जानकारी के अनुसार कल नरेश मीणा बैठे थे अकेले, वही उनके कुछ समर्थक एक पेड़ की छांव में जाकर बैठ गए, इस दौरान नरेश मीणा ने उनको बुलाया, तो जब समर्थक उनके पास नहीं पहुंचे तो नरेश मीणा हुए गुस्सा और गुस्से में उनके पास गए और थप्पड़ जड़ दिए, मौके पर तुरंत अफरा-तफरी का हो गया माहौल, हालांकि मामला जल्द शांत कर दिया गया, तो वही विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश मीणा ने कहा- उन्होंने बार-बार बुलाया, लेकिन जब समर्थक नहीं उठे तो चांटे लगा दिए, नरेश मीणा ने साफ कहा- यही उनका तरीका है और वे इसी अंदाज़ में काम करते हैं, अब नरेश मीणा का यह बयान एक बार फिर है चर्चा में, तो वही दूसरी तरफ़ जिसको नरेश मीणा ने मारा थप्पड़ उस समर्थक ने भी दिया बड़ा बयान, कहा- गलती उसकी थी और भविष्य में ऐसा नहीं होगा, इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि अगर नरेश मीणा उसकी जान भी ले लेंगे तो भी कोई दिक़्क़त नहीं



























